Suna Hai Lyrics in Hindi
सुना है
तेरे दिल पे मेरा
कहीं ना कहीं
नाम लिखा है
देखो ना मेरी
आंखों में तुम
छिपा है मेरा
ख़्वाब छुपा है
कैसे बताऊं कितना
चाहूं मैं तुम्हें
लेजा ज़रूरत हो तोह
मेरी धड़कनें
इनमें सुनाई देगी
मेरी ख्वाहिशें
रहते हैं ना
ये हमेशा रंग रूप दोनों
जिंदगी का ये सफर है
छाँव धूप दोनों
इन हवाओं में रहेगी
तेरी मेरी खुशबू
तेरे पिछे मैं चलूंगा
जहां जाएगा तू
सुना है तेरी तकदीरों में
तुम्हारा मेरा मेल लिखा है
जो ऐसा हो तो क्या डरना फिर
देखें तो जरा क्या होता है
मर जाने से पहले मैं
जी लूं तुम्हें
लेजा ज़रूरत हो तोह
मेरी धड़कनें
इनमें सुनाई देगी
मेरी ख्वाहिशें