मेरा हाल बुरा है लेकिन
तुम कैसी हो लिखना
मेरी छोड़ो जान मेरी
अपना ख़याल तुम रखना
कोरे काग़ज़ पे मैने
सारा अरमान निकाला
मेरे इस दिल में जो कुछ था
खत में सब लिख डाला
बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जाने जाना
तुमसे मिल कर तुमको हैं बताना
जब से तुझे देखा दिल को कहीं आराम नही
मेरे होठों पे इक तेरे सिवा कोई नाम नही
अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन
बस याद तुझे करते है और कोई काम नही
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूँ
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूँ
पहली पहली बार यह चाहत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूँ
मेरे महबूब मेरे इस दिल ने
रात को दिन सुबह को शाम लिखा
इतना बेचैन कर दिया तुमने
मैने यह खत तुम्हारे नाम लिखा
बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जाने जाना
तुमसे मिलके तुमको है बताना