Pehli Nazar Mein Lyrics in Hindi
पहली नज़र में
कैसा जादू कर दिया
तेरा बन बैठा है
मेरा जिया
जाने क्या होगा
क्या होगा क्या पता
इस पल को मिलके
आ जी ले ज़रा
मैं हूँ यहाँ
तू है यहाँ
मेरी बाँहों में आ
आ भी जा
[ओ जाने-जाँ
दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ
भूल जा]-२
[Baby I love you]-3
Baby I love you so
Baby I love you
O I love you
I love you
I love you so
Baby I love you
[हर दुआ में शामिल तेरा प्यार है
बिन तेरे लम्हा भी दुश्वार है
धडकनों को तुझसे ही दरकार है
तुझसे राहतें
तुझसे चाहतें ]-२
तू जो मिली एक दिन मुझे
मैं कहीं हो गया लापता
[ओ जाने-जाँ
दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ
भूल जा]-२
[कर दिया दीवाना
दर्द-ए-ख़ास ने
चैन छीना
इश्क के एहसास ने
बेखयाली दी है
तेरी प्यास ने
छाया सुरूर है
कुछ तो ज़रूर है ]-२
यह दूरियाँ
जीने न दे
हाल मेरा तुझे न पता
[ओ जाने-जाँ
दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ
भूल जा]-२
[Baby I love you]-3
Baby I love you so
Baby I love you
O I love you
Baby I love you
I love you