Jagat me aaya hai taranhaar Lyrics जगत में आया है तारनहार
जगत में आया है तारनहार
सुनकर हम पतितो की पुकार
पाप का प्याला उसने पिया है
मर के मरण को जीत लिया है
खोला स्वर्ग का द्वार
गिरते हुओ को पल में उठा कर
पाप करण का नाम मिटा कर
कर दिया बेडा पार
उठो और उठकर सब मिल गाओ
येशु मसीह का नाम जगाओ
कर दो प्रेम प्रचार