Aaj Ibaadat Lyrics Hindi
ओम् मंगलम भगवान विष्णु
मंगलम गरुड़ ध्वज
ओम् जय जय ओम्
मंगलम पुण्डरीकाक्ष, मंगलाय तनो हरि
आज इबादत
आज इबादत रूबरू हो गयी
जो मांगी थी, जो मांगी थी
उस दुआ से गुफ्तगू हो गयी
मेरे मौला, मेरे मौला
तेरा शुक्रिया
आज इबादत…
दर्द के अंधेरों से, आ गए उजालों में
इश्क के चरागों का, नूर है ख्यालों में
नज़रों से तेरी चाक
दिल पे रफ़ू हो गयी
मेरे मौला, मेरे मौला
तेरा शुक्रिया
आज इबादत रूबरू हो गयी
ओम् मंगलम भगवान विष्णु
मंगलम गरुड़ ध्वज
मंगलम पुण्डरीकाक्ष
मंगलाय तनो हरि