Aaj Aaya Darpe Song Lyrics in Hindi आज आया दर्पे तेरे
आज आया दर्पे तेरे
एक मेरे और भगवन
कुछ नहीं मे लेके आया हूँ प्रभुजी
क्या करूं माँ तुझको अर्पण
ये करूं मन का समर्पण
आज मेरे कुछ नहीं है
दिल मेरा स्वीकार करलो
आज मेरे कुछ नहीं है
दिल मेरा स्वीकार करलो
डल मिला है भाग रथ में
ये बने थन और लगु
पाप है जीवन की रोटी
भीग ये हमको ये जीवन
आ गए हमतो देखिए हमको
भिकियाए आशीष हमको प्रभु
क्या करूं मैं तुझको अर्पण
ये करूं मन का समर्पण
जो बी है जैसे बी है स्वीकार कर हमको प्रभु
आज मेरे कुछ नहीं है
दिल मेरा स्वीकार करलो
आज मेरे कुछ नहीं है
दिल मेरा स्वीकार करलो
आज आया दर्पे तेरे
एक मेरी और भगवन
कुछ नहीं में लेके आया हूँ प्रभुजी
क्या करूं मे तुझको अर्पण
यह करूं मन का समर्पण
आज मेरा कुछ नहीं है
दिल मेरा स्वीकार करलो
आज मेरे कुछ नहीं है
दिल मेरे स्वीकार करलो