भगवान गणेश “वारी जाऊं चरणन में लिरिक्स | Vaari Jau Charnan Me Lyrics” परमेश्वर लाल शर्मा जी द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Vaari Jau Charnan Me Lyrics
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय,
वारी जाऊँ चरणन में ।
चरणन में, देवा चरणन में,
हो, चरणन में, देवा चरणन में ।।
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।
वारी जाऊं चरणन में ।।
सूंड सुंडाला दुंद दूण्डाला,
म्हारी सभा में रंग बरसाय ।
वारी जाऊँ चरणन में,
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊं चरणन में ।।
पार्वती रा पुत्र हो प्यारा,
शिव शंकर रा राज दुलारा ।
वारी जाऊँ चरणन में,
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊं चरणन में ।।
चरण चढ़ावां चुरमों
थारे लड्डुवन रो भोग लगाय ।
वारी जाऊँ चरणन में,
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊं चरनन में ।।
रणत भवन स्यूं आवो गजानंद,
रिद्धि सिद्धि ने संग में लाय ।
वारी जाऊँ चरणन में,
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊं चरणन में ।
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊँ चरणन में ।।
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “वारी जाऊं चरणन में लिरिक्स | Vaari Jau Charnan Me Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Vaari Jau Charnan Me Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए FreeLyrics.in पर visit करे।