रेशम की डोरी में बंधा है,
भाई बहन का प्यार,
भाई बहन का प्यार।।
तर्ज – मैं तो तुम संग।
ना पड़े तुझको,
कोई ग़म सहना,
आए मुसीबत,
हमसे तू कहना,
वादा हिफाजत,
का है ये बहना,
रेशम की डोरी में बंधा हैं,
भाई बहन का प्यार,
भाई बहन का प्यार।।
मांगू मैं रब से,
आज दुआएं,
तुझपे ना भाई कोई,
आंच ना आए,
हर संकट से,
राखी बचाए,
रेशम की डोरी में बंधा हैं,
भाई बहन का प्यार,
भाई बहन का प्यार।।
दुनिया में सबसे,
रिश्ता ये पावन,
आगे है फीके,
शोहरत और धन,
तोड़े ना टूटे,
ऐसा है बंधन,
रेशम की डोरी में बंधा हैं,
FreeLyrics.in,
भाई बहन का प्यार,
भाई बहन का प्यार।।
रेशम की डोरी में बंधा है,
भाई बहन का प्यार,
भाई बहन का प्यार।।
Singer – Devendra Pathak & Kalindi Pathak