बंदेया Bandeya Lyrics in Hindi – Sardar Ka Grandson
रेत के जैसे जींद ये
हाथों से निकल रही है
तेरे पैरों के निचे ये
धरती पिगल रही है
तेरा सूरज भी बेनूर है
तेरा साहिल मिलो दूर है
पर चलता जा
चलता जा तू यारा
चलता जा तू यारा
ओ पैरों में छाले है जो
देंगे उजाले तुझको
पैरों में छाले है जो
देंगे उजाले तुझको
करके इरादा चल दे
ओ बंदेया तेरे नाल रब वे
ओ बंदेया तेरे नाल रब वे
लोहा है रे लोहा है तू
लोहा है रे लोहा है तू
हिम्मते तेरी बेकाबू
जीत ले जमाना पढ़ के
ओ बंदेया तेरे नाल रब वे
ओ बंदेया तेरे नाल रब वे
पैरों में छाले है जो
देंगे उजाले तुझको
पैरों में छाले है जो
देंगे उजाले तुझको
करके इरादा चल दे
ओ बंदेया तेरे नाल रब वे
ओ बंदेया तेरे नाल रब वे