हो हो हो हो
हो हो हो हो…
मुलाक़ातें कम हो गयी हैं
अब बातें कम हो गयी हैं
मुलाक़ातें कम हो गयी हैं
अब बातें कम हो गयी हैं
इश्क़ भी धीरे धीरे
दम तोड़ ही देगा
उसे फ़र्क नही पड़ता
मेरे रहने ना रहने से
उसे फ़र्क़ नही पड़ता
मेरे रहने ना रहने से
मुझे लगता है के
वो मुझे अब छोड़ ही देगा
हो हो हो हो
हो हो हो हो…
जैसे पहले था
वैसा रहा ही नही
एक मुद्दत से उसने मुझे
कुछ कहा ही नही
जैसे पहले था
वैसा रहा ही नही
एक मुद्दत से उसने मुझे
कुछ कहा ही नही
मेरे रहते किसी और से
रिश्ता जोड़ ही देगा
उसे फ़र्क नही पड़ता
मेरे रहने ना रहने से
उसे फ़र्क़ नही पड़ता
मेरे रहने ना रहने से
मुझे लगता है के
वो मुझे अब छोड़ ही देगा
हर तरफ हां हर तरफ़
बस ये ही शोर है
अबीर के अबीर के
दिल में चोर है
वादे तोड़ रहा है
सारे रस्में भूल रहा है
हां जी हां वो हां जी हां
सब कस्में भूल रहा है
चेहरा अपना जल्दी वो
मुझसे मोड़ ही देगा
उसे फ़र्क़ नही पड़ता
मेरे रहने ना रहने से
उसे फ़र्क़ नही पड़ता
मेरे रहने ना रहने से
मुझे लगता है के
वो मुझे अब छोड़ ही देगा
हो हो हो हो
हो हो हो हो…