गुरुदेव भजन “नानक आज जुगाड़ जियो लिरिक्स | Nanak Aadh Jugaadh Jiyo Lyrics” – Diljit Dosanjh के द्वारा गाया गया है। इस भजन में गुरु की भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Nanak Aadh Jugaadh Jiyo Lyrics
ओहे दिसे जो अंबर तारे ।
किन ओह चिते चितहारे ।।
रौशनी दी पालकी दा बुहा खोल रहे,
चमक चमक के तारे ।
नानक नानक बोल रहे,
चमक चमक के तारे नानक नानक बोल रहे ।।
इह चन्ना दे बणजारे,
ओ वेखण विच इक लगदे ।
मेन्नु चिट्टे चिट्टे तारे,
गुरु नानक जी दे सिख लगदे ।।
मेन्नु चिट्टे चिट्टे तारे ।
गुरु नानक जी दे सिख लगदे ।।
चानण दी टकसाल है जित्थे,
वजदा अनहद नाद जियो ।
नानक आध जुगा जियो ।।
दम दम नानक नानक नानक नानक,
दम दम नानक नानक ।
दम दम नानक नानक नानक नानक,
दम दम नानक नानक ।।
दम दम नानक नानक सिमरिये,
दम दम बरसे नूर ।
दम दम नानक नानक सीमरिये,
परगट होण हुजूर ।।
जदो हनेरा फ़ैलन लगदा
हो जांदे प्रकाश नई ।
औखे वेळे जुड़ जांदे ने,
सरब सांझी अरदास लई ।।
औथे वेळे जुड़ जांदे ने,
सरब सांझी अरदास लई ।
औथे वेळे जुड़ जांदे ने,
इह जात पात तो उत्ते ।।
ते आपस में इकमीक लगदे,
इह चिट्टे चिट्टे तारे ।
गुरु नानक जी दे सिख लगदे,
अस्सी ही भुल्ले भटके हाँ,
उसनूं है सब याद जिओ ।।
नानक आद जुगाद जियो,
दम दम नानक नानक नानक नानक ।
दम दम नानक नानक ।।
दम दम नानक नानक नानक नानक,
दम दम नानक नानक ।
दम दम नानक नानक सिमरिये,
दम दम बरसे नूर ।।
दम दम नानक नानक सीमरिये ।
परगट होण हुजूर ।।
चट्टों पहर वैराग जेहा कोई,
अंदरे अंदर रिसदा है ।
मेन्नु हर इक चीज दे उत्ते,
नानक लिखिया दिसदा है ।।
तेरी मेहर ने अमृत कर देणे,
जो आवे गाव च बिख लगदे ।
इह चिट्टे चिट्टे तारे,
गुरु नानक जी दे सिख लगदे ।।
अस्सी ही भुल्ले भटके हाँ,
उसनूं है सब याद जिओ ।
नानक आद जुगाद जियो ।।
हर जीव दी मंजिल इक्कोही है,
रास्ता गुर प्रसाद जियो ।
नानक आद जुगाद जियो,
नानक आद जुगाद जियो ।।
संगत दे विच बैठे के जप्पीये,
नाम तेरा समर्थ बाबा
तू ही सृजन मेटण वाळा,
सब कुछ तेरे हत्थ बाबा ।।
तुही सच्चा बाबल है,
सब तेरी ही औलाद जियो ।
नानक आद जुगाद जियो,
नानक आद जुगाद जियो ।।
हमें उम्मीद है की गुरुभक्तो को यह आर्टिकल “नानक आज जुगाड़ जियो लिरिक्स | Nanak Aadh Jugaadh Jiyo Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Nanak Aadh Jugaadh Jiyo Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए FreeLyrics.in पर visit करे।