याद कर मैं आया था
तोहफा मैं लाया था
रूठी थी तुझको
मैने मनाया था
तेरे लिए मैने
सपना सजाया था
तुझको तो मैने वो
सपना बनाया था
तेरे लिए मैं तो
जागूं दिन रात वे
मेरे हाथों में
तू देदे तेरा हाथ वे
तैणु कित्ता प्यार
तू नई कित्ता मैनु प्यार वे
मैनु दसदे
जितना मैं करां तैणु प्यार वे
तू मैनु प्यार नी करदा वे
जितना मैं करां तैणु याद वे
तू मैनु याद नी करदा वे
चन महिया वे महिया
मैं तेरे नाल लइयां यारियां
ते कू निबाहियां नई
चन महिया वे महिया
मैं तेरे नाल लइयां यारियां
ते क्यूँ निबाहियां नई
हो हो हो हो.. हाय
हो हो हो हो..
तेरी बातें मेरे
कानो में गुंजे हैं
जैसे बादलों में
पानी की बूंदे हैं
तेरे इश्क में मैं
कितना भी कर जाऊं
तू ना जाने के मैं
कितना तुझे चाहूं
तेरी बातें मेरे
कानो में गुंजे हैं
जैसे बादलों में
पानी की बूंदे हैं
तेरे इश्क में मैं
कितना भी कर जाऊं
तू ना जाने ये
जितना मैं करां तैणु प्यार वे
तू मैनु प्यार नी करदा वे
जितना मैं करन फरियाद वे
तू मैनु याद नी करदा वे
छन महिया वे महिया
मैं तेरे नाल लइयां यारियां
ते क्यूं निबाहियां नई
सुन महिया वे महिया
मैं दोरां जेहदी खिचियां
ते रब्ब ने बनाइयां वे
हो हो हो हो.. हाय
हो हो हो हो..
महिया वे महिया
मैं तेरे नाल लइयां यारियां
ते क्यूं निबाहियां नई
सुन महिया वे महिया
मैं तेरे नाल लइयां यारियां
ते क्यूं निबहियां नई