खोली है खिड़की मैंने
इस नाज़ुक से दिल की
जागे हैं देखो फिर से
ख्वाब हज़ार
बनके लहर तू आयी
रूह से यूँ टकरायी
सदियों से था इस पल के
लिए बेक़रार
क्या किया है तूने
क्या किया है तूने
क्या किया है तूने मेरे यार
जो जीने लगा हूँ फिर से
खोने लगा हूँ खुद से
क्या किया है तूने मेरे यार
शायद ख़तम है या फिर बचा है
दिल में कहीं पे तुम्हारा इंतज़ार
तू सामने से ऐसे है गुज़रा
होने लगा है हमको तुमसे ही प्यार
सौदा ये दो दिलों का
लगता है कुछ पलों का
ना होगा ये हमसे बार-बार
क्या किया है तूने
क्या किया है तूने
क्या किया है तूने मेरे यार
क्या किया है तूने मेरे यार हो हो