क्या किया है तूने Kya Kiya Hain Tune Lyrics in Hindi – Armaan Malik
में तुम्हारे बिना जी न्ही सकता
आदल दल लो..
सौल न्ही है यार..
तुम्हे कभी हुआ न्ही है ना !!
खोली है खिड़की मेने
इस नाज़ुक से दिल की
जागे हैं देखो फिर से
ख्वाब हज़ार…..!!
बनके ल़हेर तू आई
रूह से यूँ टकराई
सदियों से था इस पल के
लिए बेकरार
क्या किया हैं तूने
क्या किया हैं तूने
क्या किया है तूने, मेरे यार !!
जो जीने लगा हूँ फिर से
खोने लगा हूँ खुद से
क्या किया है तूने मेरे यार !!
शायद ख़तम है
या फिर बच्चा है
दिल में कहीं पे तुम्हारा इंतेज़ार
तू सामने से ऐसे है गुज़्रा
होने लगा है हुमको तुमसे ही प्यार !!
सौदा यह दो दिलों का
लगता है कुच्छ पलों का
ना होगा यह हुंसे बार बार…
क्या किया हैं तूने
क्या किया हैं तूने
क्या किया है तूने मेरे यार !!
याद है जब हम पहली बार मिले थे
योउ कुड सी मी थेर्स डाउन
योउ कॅन’त सी देम नाउ…
क्या किया है तूने मेरे यार !!
हाअ.. हान्न्न.. !!