बाबा धीरे धीरे,
अखियों से दिल में उतरना,
थोड़ा मैं सम्भल जाऊं,
थोड़ा है निखरना,
बाबा धीरे धीरे,
अँखियों से दिल में उतरना।।
तर्ज – यारा सिली सिली।
नई नई मैंने तोसे,
प्रीत लगाई रे,
बड़ी मुश्किल से ये,
दुनिया भुलाई रे,
कैसी तेरी माया है,
थोड़ा है समझना,
बाबा धीरे धीरे,
अँखियों से दिल में उतरना।।
कैसे जोड़ूँ भाव के मैं,
तार को सांवरिया,
अभी है बसानी तेरी,
प्यार की नगरीया,
अभी जीना सीखा है,
हाय थोड़ा मरना,
FreeLyrics.in,
बाबा धीरे धीरे,
अँखियों से दिल में उतरना।।
बाबा धीरे धीरे,
अखियों से दिल में उतरना,
थोड़ा मैं सम्भल जाऊं,
थोड़ा है निखरना,
बाबा धीरे धीरे,
अँखियों से दिल में उतरना।।
Singer – Bhawna Pandit